राई का बाग पैलेस जं. स्टेशन का नाम अब होगा राईका बाग पैलेस जं.माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लिया गया संशोधन का निर्णय

 

राई का बाग पैलेस जं. स्टेशन का नाम अब होगा राईका बाग पैलेस जं.माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लिया गया संशोधन का निर्णय

रेलवे प्रशासन द्वारा जोधपुर मण्डल स्थित राई का बाग पैलेस जं. का नाम परिवर्तित कर राईका बाग पैलेस जं. करने का निर्णय लिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार ने स्थानीय लोगों के अनुरोध पर माननीय रेल मंत्री जी को पत्र लिखा एवं चर्चा भी की। माननीय मंत्री जी के निर्देश पर रेलवे प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन के परामर्श तथा पुराने रिकॉर्ड जांच करवाने पर वर्तनी मे त्रुटि पायी गई। त्रुटिवश स्टेशन का नाम राई का बाग पैलेस जं. हो गया था, जिसे संशोधन कर अब स्टेशन का नाम राईका बाग पैलेस जं. करने का निर्णय लिया गया है।

news portal development company in india
Recent Posts