पंजाब में रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 15 नवम्बर से 14 ट्रेनें रद्द
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली लगभग 14 ट्रेनों को 15 नवंबर से रद्द कर दिया गया हैं।
जानकारी अनुसार लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते उक्त प्लेटफार्म करीब 47 दिन तक बंद रहेंगे और इन दोनों प्लेटफार्मों पर कोई ट्रेन नहीं आएगी और जैसे ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तो उक्त 14 ट्रेनें फिर से शुरू कर दी जाएंगी।