200 खाते, 2500 ट्रांजेक्शन और 125 करोड़ फंडिग… महाराष्ट्र चुनाव में विदेशी साजिश पर ED की रेड
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की वोटिंग प्रभावित करने के लिए देसी लोगों की मदद से विदेशी फंडिग का खुलासा हुआ है. फंडिग भी कोई वोटरों को बांटने वाले 500-1000 रुपयों की नहीं बल्कि पूरे 100 करोड़ से ज्यादा की।
चौंकिए नहीं ये वो सच्चाई है जिसका खुलासा पुलिस और जांच एजेंसियों ने किया है।
इसी कड़ी में अब मालेगांव में वोट जिहाद के ख़िलाफ़ ED की कार्यवाई हुई है. दरअसल ED को शिकायत मिली थी मालेगांव का सिराज अहमद इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड है. जिस पर आरोप है कि उसने विदेशों से मिली फंडिंग को कई जगह ट्रांसफर कराया और महाराष्ट्र चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की।