सावदाता जेठाराम जोशी जोधपुर के ओसियां में भारी बारिश के चलते ओसियां विधायक भैराराम चौधरी ने की प्रसारण और जनता से अपील ओसियां और बावड़ी तिवरी में
भारी वारिस के चलते फलोदी हाइवे जाम लोहावट विस्नावास के पेट्रोल पंप के पास भारी बहाव के चलते छोटे वाहनों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा और ओसियां विधान सभा क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई विधायक भैराराम चौधरी ने समस्त ग्रामीणों से अपील की आप सभी अपने स्थान पर रहे और सुरक्षित रहे किसी प्रकार की कोई भी आपदा प्रबंधन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रहने के आदेश जिला प्रशासन द्वारा और जिला कलेक्टर जोधपुर ने दो दिन स्कूलो की छुट्टीया बढ़ाई आदेश जारी किया उधर पुलिस प्रशासन ने भी अपने अपने ऑडियो जारी किया जनता से अपील की अपने पशु पालन की हिफाजत करे और सुरक्षित जगह पर रखे जल भराव में नही रखे और किसी प्रकार का पानी का बहाव होतो उसमे सावधानी बरतें आम जन की सावधानी ही प्रशासन का सहयोग है सभी अधिकारी आम जन के लिए आपदा प्रबंधन की तरह अपने अपने क्षेत्र पर तैनात रहेंगे तिवरी और बावड़ी में भारी बारिश हुई जिसमे कई घर जल मगन हुवे के