घर बनाना होगा आसान, सरिया और सीमेंट की बोरी हुई सस्ती
जो लोग घर बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनके लिए खुशखबरी है। लोहे के दाम घटने के बाद सरिया भी सस्ता हो गया है।
साइज के हिसाब से सरिया का रेट*
6 एमएम सरिया रेट- 6,200 रुपये प्रति क्विंटल
10 एमएम सरिया रेट- 5,750 रुपये प्रति क्विंटल
12 एमएम सरिया रेट- 5,670 रुपये प्रति क्विंटल
16 एमएम सरिया रेट- 8,100 रुपये से 8,190 रुपये प्रति क्विंटल
*आज का सीमेंट रेट*
मार्केट में 50 किलो सीमेंट बैग की कीमत 310 से 350 रुपये चल रही है। इनके रेट कंपनियों के हिसाब से अलग हो सकते हैं। बाजार में अंबुजा सीमेंट के 50 किलो बैग की कीमत 330 से 340 रुपये है। आइए जानते हैं ओपीसी सीमेंट बैग की कीमतें कितनी हैं।
अल्ट्राटेक सीमेंट- 330 रुपये
अंबुजा सीमेंट- 330 रुपये
एसीसी सीमेंट- 375 रुपये
बिरला सीमेंट- 375 रुपये
जेके लक्ष्मी सीमेंट- 390 रुपये
डालमिया सीमेंट- 410 रुपये
जेपी सीमेंट- 390 रुपये
श्री सीमेंट- 350 रुपये
बैंगर सीमेंट- 380 रुपये
कोरोमंडल सीमेंट- 370 रुपये